देश की खबरें | झारखंड में पकरी-बरवाडीह से उत्खनित कोयले की निकासी में राज्य सरकार मदद करे :एनटीपीसी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने झारखंड सरकार से अनुरोध किया है कि वह पकरी-बरवाडीह परियोजना क्षेत्र में रैयतों के आंदोलन को देखते हुए उत्खनित कोयले के निर्बाध निकासी में निगम की सहायता करे, अन्यथा उसमें आग लगने की आशंका बनी रहेगी और इससे क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ।