देश की खबरें | दिलजीत दोसांझ ने कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में आवाज उठायी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 18 सितंबर पंजाबी गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में आवाज उठायी है।

लोकसभा में इस सप्ताह पारित हुए तीन कृषि विधेयकों का किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने किया सतर्क, कहीं आप भी ना फंस जाएं ऑनलाइन ठगी के इस नए जाल में, पढ़ें पूरी खबर.

दिलजीत ने एक ट्वीट में कहा, '' किसान बचाओ, देश बचाओ। किसान विरोधी विधेयकों का हम सभी विरोध करते हैं।''

जब किसी ने उनसे ट्विटर पर कहा कि अध्यादेश पढ़ें या फिर कोई टिप्पणी नहीं करें, तो उन्होंने जवाब दिया कि पंजाब के किसान सड़कों पर निकल आए हैं और किसी को उनसे बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़े | कोरोना के जम्मू-कश्मीर में 1,330 मरीज पाए गए, 15 की मौत: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गायक ने कहा कि वह खुद एक किसान परिवार से आते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, '' हम किसानों से उम्मीद करते हैं कि वे देश का पेट भरें, लेकिन वे कीमतों को लेकर फैसला नहीं कर सकते।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)