जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना के 1,330 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 15 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 966 हो गई है.
कोरोना के मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 2552 नए केस मिले. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 100458 हो गई
Madhya Pradesh records its highest single-day spike of 2,552 new #COVID19 cases, infection tally jumps to 1,00,458. Twenty-four more fatalities push death toll to 1,901. Number of active cases stands at 21,605: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2020
भारत सरकार ने बंदरगाहों पर पड़े प्याज के निर्यात की के लिए अनुमति दे दी है.
India allows export of onions lying on ports in transit to all countries including Bangladesh: Government Sources— ANI (@ANI) September 18, 2020
लोकसभा शनिवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित. कल फिर तीन बजे के अब्द लोकसभा में बहस शुरू होगी.
Lok Sabha adjourned till 3 pm tomorrow. pic.twitter.com/msWsYm9qlf— ANI (@ANI) September 18, 2020
तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से हैदराबाद में सड़क का एक हिस्सा धंसा गया. हालांकि राहत की बात है कि कोई बड़ा नही हुआ.
Telangana: A portion of a road caved in, following heavy rainfall in Hyderabad, earlier today. pic.twitter.com/N2eCdNRNiB— ANI (@ANI) September 18, 2020
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कांडी के जंगलों से एके-47 के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
A specific search operation was launched today afternoon in Kandi Forest area of Kupwara in which a hide was busted.
War-like stores recovered from the hide - one AK 47, 1 UBGL (Under Barrel Grenade Launcher), 2 hand grenades. Search operation in progress: Chinar Corps, Army. pic.twitter.com/6SU7ocqOCe— ANI (@ANI) September 18, 2020
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंनेमध्य प्रदेश को बिकाऊ प्रदेश कहकर लोगों का अपमान किया है. इसलिए उन्हें माफी मंगनी चाहिए.
मुझे दुख है कि वो व्यक्ति जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, जो 1980 से लगातार मध्य प्रदेश से सांसद रहे और उसी के कारण केंद्रीय मंत्री रहे, वो आज मध्यप्रदेश को बिकाऊ प्रदेश कह रहे हैं, यह मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है। कमलनाथ जी को माफी मांगनी चाहिए : मध्य प्रदेश CM pic.twitter.com/59eO46bwCj— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2020
कोरोना के ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 3,192 नए मरीज पाए गए, वहीं 59 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,18,772 हो गई है.
West Bengal reports 3,192 new #COVID19 cases and 59 deaths today, taking total cases to 2,18,772 including 1,90,021 discharges, 24,509 active cases and 4,242 deaths: State Health Department pic.twitter.com/OdcDIr4ju1— ANI (@ANI) September 18, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ही वहां के लोगों को दी रोश हशनाह के मौके पर शुभकामनाएं.
PM Narendra Modi wishes Israel PM Benjamin Netanyahu, people of Israel and to the Jewish community on the occasion of Rosh Hashanah. pic.twitter.com/8vDRFM6I0e— ANI (@ANI) September 18, 2020
देशद्रोह मामले,में सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक को अगली सुनवाई 24 सितंबर तक बढ़ा दिया है.
Supreme Court today extended the interim protection from arrest till next hearing on September 24 against journalist Vinod Dua, in connection with a sedition case registered against him in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/WuwsPLbzKv— ANI (@ANI) September 18, 2020
कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रहा है, दुनिया में करीब 3 करोड़ 3 लाख लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात भी दिया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 3 लाख 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 5432 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 3 करोड़ 3 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 30 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. विश्वभर में 73 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
मोटोरोला का फोल्डेबल फोन Moto Razr के दाम में पर कटौती की है. कंपनी ने नए Moto Razr 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अपने यूजर्स के लिए नया ऑफ़र लेकर आए है. Moto Razr का दाम तकरीबन 30 हजार रुपये कम कर दिया है. मोटो रेजर 2019 अब 94,999 रुपये का हो गया है. पहले यह फोन 1,24,999 रुपये की रेंज में आता था. यह मोटोरोला यूजर्स के लिए किसी बंपर ऑफर से कम नहीं हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गुरुवार को पांच देशों के समूह ब्रिक्स के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए. अधिकारियों ने बताया कि समूह के एनएसए की 10वीं बैठक में चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची और रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. रूस के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के अलावा आतंकवाद और चरमपंथ पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा मुद्दों पर वार्ता को और बढ़ाने और सदस्य देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच करीबी समन्वय पर एक समझौता किया गया.