![Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को किया सावधान, कहा- मोबाइल पर आने वाले मैसेज को लेकर रहें सावधान Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को किया सावधान, कहा- मोबाइल पर आने वाले मैसेज को लेकर रहें सावधान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/24-Image-1-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ऑनलाइन लेनदेन के बढने के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. वैसे तो पुलिस ठगों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए पुलिस के पास अलग से सायबर क्राईम सेल (Cyber Crime Cell) है. जो इस तरह के अपराधियों को पकड़ने के दिन-रात जुटी है. लेकिन फिर भी ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का लोग शिकार हो ही जाते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला मुंबई में आया है. जहां एक ठग 6 डिजिट का कोड नम्बर पूजा नाम की युवती को भेजता है. वह युवती ठग के हाथों शिकार होती कि वह ट्वीटर के जरिये मुंबई पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ऐसे मैसेज को लेकर सतर्क रहने को कहा.
दरअसल इस तरह के ठगी को लेकर पूजा नाम की एक युवती ने मुंबई पुलिस में शिकायत की. पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार ऑनलाइन ठगी का शिकार करने वाला ठगी युवती के वाट्सएप नम्बर पर 6 डिजिट नंबर गलती से जाने की बात कहकर वापस नंबर भेजने की बात कहता है. जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत ट्वीटर के द्वारा मुंबई पुलिस को की. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने युवती को इस तरफ के मैसेज को एंटरटेन नहीं करने को कहा. यह भी पढ़े: मुंबई पुलिस की चेतावनी, 140 से शुरू होने नंबरों से रहें सावधान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
People.. DON’T respond to this on #Whastapp, no matter if it’s from your closest contact.
It’s from a Whastapp account that has been compromised & controlled by the hacker. If you give the code, next will be your account..#PSA @WhatsApp @MumbaiPolice This needs to be addressed pic.twitter.com/q0gklUZIGb
— PoojaS (@PoojaSolanki) September 18, 2020
वहीं इस तरफ के मैसेज को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से लोगों को सावधान रहने को कहा है. मुंबई पुलिस की तरफ से सूचित किया गया है कि यदि इस तरह के कोई मैसेज किसी के पास आता है वे ठगी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए ऐसे मैसेज के साथ सावधानी बरतते हुए अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाए. ताकि इस तरफ के ठगी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.