नयी दिल्ली, 22 नवंबर ट्रक संचालकों के डिजिटल मंच जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्युशंस लि. का शेयर शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 273 रुपये से करीब पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य से 2.21 प्रतिशत ऊपर 279.05 रुपये पर हुई। बाद में यह 285.80 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख सका। अंत में 4.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 260.20 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में शेयर 2.89 प्रतिशत चढ़कर 280.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार में अंत में 4.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 260 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,591.98 करोड़ रुपये रहा।
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत सोमवार को बोली के अंतिम दिन तक 1.86 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)