West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4 Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का चौथा दिन 25 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथा दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 31 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए हैं. मेहमान टीम वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 225 रनों की जरुरत है. बांग्लादेश की ओर से फिलहाल जाकिर अली 36 गेंदों में 15 रन और हसन महमूद 6 गेंदों में 0 रन पर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में अब तक सबसे ज्यादा मेहदी हसन मिराज ने 46 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके अलावा लिटन दास 18 गेंदों में 22 रन, मोमिनुल हक 36 गेंदों में 11 रन, कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 67 गेंदों में 23 रन, शहादत हुसैन दीपू 4 रन, और महमूदुल हसन जॉय 6 रन बनाए. यह भी पढें: Zimbabwe vs Pakistan 2nd ODI 2024 Live Streaming: आज जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
वहीं वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में केमर रोच और जेडन सील्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके अलावाशमर जोसेफ को एक विकेट मिला. फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम जीत के बहुत करीब है. मेजबान टीम को पांचवें दिन 3 विकेट की जरुरत है. दूसरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी फिर एक फ्लॉप रही.
चौथे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 109 रन, जीत के लिए 225 रनों की जरुरत
A victory in sight!💪🏽
Thoughts on Day 4️⃣?#WIvBAN #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/aBxCViGo5o
— Windies Cricket (@windiescricket) November 25, 2024
मैच की बात करें तो इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले दिन का खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 84 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे. हालांकि दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 450 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स 206 गेंदों में 115 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 38 गेंदों में 4 रन, मिकाइल लुइस 218 गेंदों में 97 रन, कावेम हॉज 63 गेंदों में 25 रन, एलिक अथानाज़े 130 गेंदों में 90 रन बनाए. जबकि कीसी कार्टी बिना खाता खोले आउट हो गए.
वहीं बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद 27 ओवर में 87 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा तस्कीन अहमद को 2 विकेट, तैजुल इस्लाम को एक विकेट और कप्तान मेहदी हसन मिराजको 2 विकेट मिला. अब सभी की नजरें तीसरे दिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी पर होगी.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 98 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए थे. हालांकि चौथे बांग्लादेश की बल्लेबाजी करने नहीं आई और अपनी पारी 269 रन और घोषित कर दी. मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने अभी भी 181 रन से पीछे है. बांग्लादेश की ओर से फिलहाल तस्कीन अहमद 21 गेंदों में 11 रन और शोरफुल इस्लाम 8 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से अब तक सबसे ज्यादा जकर अली ने 89 गेंदों में 53 रन बनाए. मोमिनुल हक 116 गेंदों में 50 रन, लिटन दास 71 गेंदों में 40 रन, कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 67 गेंदों में 23 रन, शहादत हुसैन दीपू 71 गेंदों में 18 रन, जाकिर हसन 34 गेंदों में 15 रन और महमूदुल हसन जॉय 33 गेंदों में 5 रन बनाए.
वहीं वेस्टइंडीज की ओर से अल्ज़ारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 25 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि केमर रोच और शमर जोसेफ को एक-एक विकेट मिला. फिलहाल वेस्टइंडीज ने मैच पर पकड़ बना ली है.चौथे दिन का खेल बांग्लादेश के लिए अहम होगा.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 46.1 ओवर में 152 रन सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से एलिक अथानाज़े ने सबसे ज्यादा 63 गेंदों में 42 रन बनाए. इसके अलावा क्रैग ब्रैथवेट 23 रन, जोशुआ दा सिल्वा 22 रन और कावेम हॉज 15 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद 14.1 ओवर में 64 देकर 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज को 2 विकेट, शोरफुल इस्लाम को एक विकेट और तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला.