Mohini Dey on AR Rahman: मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं वो 'पिता समान'

ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार एआर रहमान के बैंड की गिटारिस्ट रहीं मोहिनी डे ने लिंक-अप अफवाहों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि संगीतकार उनके लिए "पिता तुल्य" हैं.

Close
Search

Mohini Dey on AR Rahman: मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं वो 'पिता समान'

ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार एआर रहमान के बैंड की गिटारिस्ट रहीं मोहिनी डे ने लिंक-अप अफवाहों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि संगीतकार उनके लिए "पिता तुल्य" हैं.

मनोरंजन IANS|
Mohini Dey on AR Rahman: मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं वो 'पिता समान'
AR Rahman

मुंबई, 26 नवंबर, : ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार एआर रहमान के बैंड की गिटारिस्ट रहीं मोहिनी डे ने लिंक-अप अफवाहों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि संगीतकार उनके लिए "पिता तुल्य" हैं. मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी उम्र रहमान की बेटी के बराबर है. मोहिनी ने एक लंबा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने और रहमान के खिलाफ "गलत सूचना और निराधार धारणाओं" की आलोचना की.

वीडियो में मोहिनी कहती हुई सुनाई दे रही हैं, "मेरे जीवन में वो पिता समान और रोल मॉडल हैं. मैं वास्तव में भाग्यशाली और आभारी हूं कि मेरी परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में से एक एआर हैं. एआर से मेरा मतलब एआर रहमान है. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. वह बिल्कुल मेरे पिता जैसे हैं." "वह मेरे पिता से थोड़े छोटे हैं. मुझे लगता है कि उनकी बेटी बिल्कुल मेरी उम्र की है. हम एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और प्यार रखते हैं." उन्होंने कहा कि वह उनके साथ उनके बैंड में साढ़े आठ साल तक बेसिस्ट के तौर पर काम किया है. यह भी पढ़ें : Constitution Day 2024: 75 साल पूरे होने पर देश में आज मनाया जायेगा संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों को करेंगी संबोधित

“पांच साल पहले मैं अमेरिका चली गई और मैंने खुद को अमेरिका अन्य पॉप कलाकारों संग जुड़ी. मेरा अपना बैंड भी है और मेरा अपना संगीत भी है और इसके साथ मैं भ्रमण करती हूं.” मोहिनी ने सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, "खैर कहानी छोटी है. कृपया हमारी निजता का सम्मान करें. यह एक निजी मामला है और यह दर्दनाक है. " मोहिनी ने कैप्शन में लिखा, "मेरे और एआर रहमान के खिलाफ गलत सूचना और निराधार धारणाएं पूरी तरह से अविश्वसनीय है." "मैं एक बच्चे के रूप में एआर रहमान के साथ उनकी फिल्मों, दौरों में काम कर उन 8.5 वर्षों के प्रति आभार जताती हूं. यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान या सहानुभूति नहीं है." “लोगों की मनोदशा देखकर मुझे दुख होता है. एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता समान हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे जीवन में कई रोल मॉडल और पिता समान लोग हैं, जिन्होंने मेरे करियर और परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कुछ नाम बताऊं तो मेरे पिता जिन्होंने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया (जिन्हें मैंने एक साल पहले खो दिया) और फिर रंजीत बरोट, जिन्होंने मुझे इंडस्ट्री से परिचित कराया. लुईस बैंक्स जिन्होंने मुझे आकार दिया और एआर रहमान जिन्होंने मुझे रिकॉर्डिंग के दौरान अपने शो और संगीत व्यवस्था में चमकने की आजादी दी. मैं इन यादों को संजोकर रखती हूं और हमेशा रखूंगी." उन्होंने आगे कहा, "मीडिया के लोग यह नहीं समझते कि इसका लोगों के दिमाग और जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है. संवेदनशील रहें. मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है. कृपया झूठी बातें करना बंद करें. हमारी निजता का सम्मान करें."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel