Constitution Day 2024 Messages: भारत हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day 2024) मनाता है, जिसे संविधान दिवस के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह वह दिन है जब 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था. 2015 में भारत सरकार ने "निवासियों के बीच संवैधानिक मूल्यों" को आगे बढ़ाने के लिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में स्थापित करने का फैसला किया था. इस दिन की घोषणा उस वर्ष की गई थी, जब संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीम राव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई गई थी. पहले, इस दिन को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था.
भारत के स्वतंत्र देश बनने के बाद संविधान सभा ने संविधान का मसौदा तैयार करने का काम डॉ. बीआर अंबेडकर की अध्यक्षता वाली समिति को सौंपा. भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष थे, जिसकी स्थापना 1946 में हुई थी. 1948 की शुरुआत में डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया और इसे संविधान सभा में पेश किया. 26 नवंबर, 1949 को इस मसौदे को बहुत कम संशोधनों के साथ अपनाया गया था. भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ, जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
संविधान दिवस पर विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों और शिक्षा संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा भाषणों, संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं और इस दिवस की बधाई भी दी जाती है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, एसएमएस, ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों से हैप्पी संविधान दिवस कह सकते हैं.
1. सबसे प्यारा हमारा भारतीय संविधान है
शासन संचालन का है विज्ञान
संविधान दिवस की हार्दिक बधाई
2. शहीदों की लहू स्याही से
ये संविधान बना है
हर दिन संभाल के रखो
मेरा देश महान बना है
संविधान दिवस की हार्दिक बधाई
3. भारतीय संविधान बाहर से संघात्मक है परन्तु उसकी आत्मा एकात्मक है
संविधान दिवस की हार्दिक बधाई
4. आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
संविधान दिवस की हार्दिक बधाई
5. कानून की दलील है,
स्वतंत्रता का ये मील है,
कर्तव्य है, अधिकार है,
विचारों का अंबार है
स्वराज भी इसी से है,
इसी से वतन महान है,
ये मेरा संविधान है
संविधान दिवस की हार्दिक बधाई
स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का मसौदा तैयार करने के महत्वपूर्ण और सबसे ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने में संविधान सभा को लगभग तीन साल लगे. भारतीय संविधान 1,17,360 शब्दों (अंग्रेजी संस्करण में) के साथ दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. भारत के संविधान की प्रस्तावना देश को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करती है और इसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करना तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए भाईचारे को बढ़ावा देना है.