चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के पास धमाके होने की घटना सामने आई है. ये नाइट क्लब रैपर बादशाह का बताया जा रहा है. ये धमाके देसी बमों से किए गए थे. घटनास्थल पर दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल है.
चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीमों को बुलाया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस धमाके के पीछे का उद्देश्य और विस्फोटकों के इस्तेमाल की वजह का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि धमाकों के बाद दोनों बाइकसवार मौके से फरार हो गए और अब उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
#चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर धमाके, दो बाइक सवार युवकों की ओर से विस्फोटक पदार्थ फेका गया, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस, जाँच जारी@rishuraj_chd #Chandigarh pic.twitter.com/OAEbk5bH6o
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) November 26, 2024
इन धमाकों के कारण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी. इस घटना ने नाइटलाइफ़ और सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू कर दी है, और लोग पुलिस से जल्द मामले को हल करने की उम्मीद कर रहे हैं.
पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.