मुंबई, नौ अक्टूबर वैश्विक बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने बुधवार को कहा कि भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जरीन दारूवाला ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है।
वरिष्ठ बैंकर दारूवाला वर्ष 2016 से ही विदेशी बैंक के साथ जुड़ी हुई हैं।
बैंक ने एक बयान में कहा कि नियत समय में दारूवाला के उत्तराधिकारी के बारे में सूचित किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, दारूवाला के कार्यकाल में भारत बैंक के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक बन गया है।
दारूवाला ने इस बयान में कहा, ‘‘अगर भारत आज स्टैंडर्ड चार्टर्ड के लिए शीर्ष बाजारों में से एक है, तो इसका श्रेय टीम और सहकर्मियों को जाता है।’’
अगले साल फरवरी में 60 वर्ष की होने जा रहीं दारूवाला का बैंकिंग करियर 35 साल का रहा है। वह आईसीआईसीआई बैंक से स्टैंडर्ड चार्टर्ड में शामिल हुई थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)