IND vs NZ WTC Final: ICC ने किया ऐलान- यहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

दुबई, 10 मार्च: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने बुधवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन (Southampton) में हैंपशर बाउल में जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा. पहले फाइनल का आयोजन लार्ड्स में होने की संभावना थी लेकिन आईसीसी बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 के संभावित जोखिम को कम से कम करके इसका सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिये स्थान बदलने का फैसला किया.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘हैंपशर बाउल का चयन करने में आईसीसी ने 2020 की गर्मियों में जैव सुरक्षित वातावरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन करने के ईसीबी के अनुभव का इस्तेमाल किया.’’
यह भी पढ़े:  Ind vs Eng 1st T20 2021: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का युवा ब्रिगेड तैयार, पंत ने ट्वीट कर कही बड़ी बात
इसमें कहा गया है, ‘‘यह स्थल खेल और अभ्यास की विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराता है और यहां दोनों टीमों को तैयारियों के लिये सर्वश्रेष्ठ संभावित माहौल मिलेगा.’’

आईसीसी ने कहा, ‘‘अगर ब्रिटिश सरकार कोविड-19 लॉकडाउन में ढील को पूर्व योजना के अनुसार आगे बढ़ाती है तो फिर हैंपशर बाउल में फाइनल देखने के लिये सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है.’’

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st T20 2021: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का युवा ब्रिगेड तैयार, पंत ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

न्यूजीलैंड फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी. भारत ने शनिवार को समाप्त हुई चार मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी.