नई दिल्ली, 10 मार्च: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना परचम लहराने के बाद भारतीय टीम मेहमान टीम खिलाफ T20 सीरीज में भी दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. T20 सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. T20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में क्रमशः वह, अक्षर पटेल, ईशान किशन, टी नटराजन और हार्दिक पंड्या एक साथ नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'टेस्ट सीरीज में धूल चटाने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए तैयार है.' बता दें कि पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने चौथे टेस्ट मुकाबले में 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में खास मदद की थी.
बात करें ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 45.3 की एवरेज से 1358 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.
Test series done and dusted, time to put on the Blues as we get set for the T20s against England#INDVsENG #RP17 pic.twitter.com/SvZ868gMSN
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 10, 2021
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 16 वनडे मैच खेलते हुए 14 पारियों में 26.7 की एवरेज से 374 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 28 T20 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 20.5 की एवरेज से 410 रन बनाए हैं. T20 प्रारूप में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है.
बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए विकेटकीपर की भूमिका में टेस्ट क्रिकेट में 75 कैच लपके हैं. इसके अलावा सात स्टम्पिंग की है. वहीं वनडे प्रारूप में उनके नाम आठ कैच, एक स्टम्पिंग और T20 क्रिकेट में सात कैच, एक रन आउट और चार स्टम्पिंग दर्ज है.