Ind vs Eng 1st T20 2021: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का युवा ब्रिगेड तैयार, पंत ने ट्वीट कर कही बड़ी बात
भारतीय खिलाड़ी (Photo Credits: Twitter/Rishabh Pant)

नई दिल्ली, 10 मार्च: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना परचम लहराने के बाद भारतीय टीम मेहमान टीम खिलाफ T20 सीरीज में भी दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. T20 सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. T20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में क्रमशः वह, अक्षर पटेल, ईशान किशन, टी नटराजन और हार्दिक पंड्या एक साथ नजर आ रहे हैं.

ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'टेस्ट सीरीज में धूल चटाने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए तैयार है.' बता दें कि पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने चौथे टेस्ट मुकाबले में 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में खास मदद की थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st T20 2021: पहले T20 मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें प्लेइंग एलेवेन

बात करें ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 45.3 की एवरेज से 1358 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 16 वनडे मैच खेलते हुए 14 पारियों में 26.7 की एवरेज से 374 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 28 T20 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 20.5 की एवरेज से 410 रन बनाए हैं. T20 प्रारूप में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng T20 Series 2021: भारत के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा होंगे Jofra Archer? कोच क्रिस सिल्वरवुड की आई प्रतिक्रिया

बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए विकेटकीपर की भूमिका में टेस्ट क्रिकेट में 75 कैच लपके हैं. इसके अलावा सात स्टम्पिंग की है. वहीं वनडे प्रारूप में उनके नाम आठ कैच, एक स्टम्पिंग और T20 क्रिकेट में सात कैच, एक रन आउट और चार स्टम्पिंग दर्ज है.