देश की खबरें | डब्ल्यूसीडी मंत्रालय ने राज्यों से पोषण माह के दौरान ‘न्यूट्री गार्डन’ पर ध्यान केंद्रित करने को कहा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 अगस्त केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे पोषण माह के दौरान कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए 'न्यूट्री गार्डन' (पोषण बागान) से जुड़ी पहल पर ध्यान केंद्रित करें।

कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए देश में जागरुकता फैलाने के मकसद से सरकार हर साल सितंबर महीने को ‘पोषण माह’ के तौर पर मनाती है।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Funeral: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कल दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार.

इस दौरान एक महीने तक कुपोषण से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे हर आंगनवाड़ी केंद्र में न्यूट्री गार्डन की पहल पर ध्यान केंद्रित करें।’’

यह भी पढ़े | GDP Decline: जीडीपी गिरावट पर राहुल गांधी बोले- चेतावनी को नजरअंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण.

'न्यूट्री गार्डन' में ऐसे पेड़-पौधे लगाए जाते हैं, जिनमें उच्च पोषाहार और औषधीय गुण हों।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के मुताबिक, देश में पांच साल की आयु तक 38.4 प्रतिशत बच्चे कुपोषित अथवा उम्र की हिसाब से कम लंबाई वाले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)