देश की खबरें | बकाया भुगतान न करने पर कल्याण स्टेशन की जलापूर्ति एक दिन के लिए रोकी

ठाणे, 31 मार्च मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क के महत्वपूर्ण स्टेशन कल्याण की जलापूर्ति स्थानीय निकाय अधिकारियों ने एक दिन के लिए काट दी क्योंकि 4.41 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान नहीं किया गया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को जलापूर्ति काट दी गई थी लेकिन रेलवे अधिकारियों द्वारा 1.17 करोड़ रुपये के मौजूदा बिल के भुगतान की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद रविवार को आपूर्ति बहाल कर दी गई।

स्थानीय निकाय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कल्याण डोंबिवली महानगर पालिक (केडीएमसी) की ओर से पूर्व में सूचना दिए जाने के बावजूद, रेल अधिकारियों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जिसके कारण सहायक नगर आयुक्त सचिन तामखेडे ने शनिवार को ठाणे जिले में स्थित कल्याण स्टेशन की जलापूर्ति काट दी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बाद में, स्थानीय निकाय के साथ तत्काल चर्चा के उपरांत रेलवे अधिकारियों ने 1.17 करोड़ रुपये के मौजूदा बिल के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की तथा केडीएमसी को आश्वासन दिया कि शेष बकाया राशि का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा।

इसमें कहा गया कि इसके बाद केडीएमसी आयुक्त डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने रविवार शाम को स्टेशन पर जलापूर्ति तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए।

तामखेडे ने कहा कि बकाया राशि के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

स्थानीय निकाय वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संपत्ति कर और जल शुल्क वसूलने की खातिर अभियान चला रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)