हालांकि पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा यह व्यक्ति बिल गेट्स नहीं है, बल्कि एक विदेशी पर्यटक है।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर 14 जनवरी को एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स बाबा काशी विश्वनाथ की दिव्य शरण में पहुंचे।'
इस पोस्ट को अब तक 9,60,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई यूजर्स इसे सच मानकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे की पुष्टि के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें बिल गेट्स के हाल के दिनों में भारत आने से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
हालांकि, जांच के दौरान हमें गेट्स के ब्लॉग 'गेट्स नोट्स' पर 5 मार्च, 2024 को प्रकाशित एक पोस्ट मिली, जिसमें उन्होंने भारत दौरे के अनुभव साझा किए थे। ब्लॉग का शीर्षक था, "मैंने भारत में प्रेरणा पाई।"
पुष्टि के लिये डेस्क ने ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ से ईमेल के जरिये संपर्क किया। फाउंडेशन के मीडिया विभाग ने इस दावे को गलत बताया। ईमेल के जरिए जवाब में उन्होंने कहा, "यह दावा गलत है।"
जांच के अंत में फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो में दिख रहे मंदिर को गूगल मैप के जरिये 'जियो लोकेट' किया। पता चला कि वीडियो में दिख रहा यह मंदिर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट का है।
पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स के रूप में गलत पहचान की गई है।
पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें : https://bit.ly/40AyT4g
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
(पीटीआई फैक्ट चेक)
साजन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)