सुलतानपुर, 5 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, अंबेडकर नगर जिले के टाडा थाना क्षेत्र के अलीगंज कस्बे के रहने वाले मोहम्मद अशरफ ऊर्फ रहीम और आसिफ ऊर्फ सोमू के साथ अर्टिगा कार से अंबेडकर नगर जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार आगे चल रहे एक अज्ञात भारी वाहन से जा टकराई, जिससे कार में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये. यह भी पढ़ें : ‘अदाणी के एजेंट’ दुबे ने राहुल और विपक्ष के बारे में अपमानजनक बातें कीं, माफी मांगें: कांग्रेस
स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को सूचित किया और मौके पर पहुंचे असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) परमात्मा सिंह ने दोनों घायलों को कूरेभार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने आसिफ (25) को मृत घोषित कर दिया.
कूरेभार थाना प्रभारी शारदेन्दु दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.