छतरपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश की महिला को चलती ट्रेन से फेंका, भर्ती
प्रत्कात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

छतरपुर/ जबलपुर, 30 अप्रैल : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर 25 वर्षीय एक महिला को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात को खजुराहो (मध्य प्रदेश) और महोबा (उत्तर प्रदेश) स्टेशनों के बीच एक यात्री ट्रेन में हुई. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली इस महिला को उपचार के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Patiala Violence: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- पटियाला हिंसा के पीछे शिवसेना-अकाली दल और कांग्रेस के वर्कर थे

जबलपुर के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनायक वर्मा ने पीटीआई- को बताया कि, ‘‘ एक पुरुष सहयात्री द्वारा छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर महिला यात्री को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया गया.’’ वर्मा ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है.