![मुरादनगर घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे उत्तर प्रदेश सरकार: बीएसपी अध्यक्ष मायावती मुरादनगर घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे उत्तर प्रदेश सरकार: बीएसपी अध्यक्ष मायावती](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/EdMC_aNXgAA_L5e-380x214.jpg)
लखनऊ, 4 जनवरी: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है और राज्य सरकार से मामले में जांच कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे ठिठुर रहा किसान, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, देखने को बचा कुछ नहीं मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा "उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से 23 लोगों की मौत की घटना अति दर्दनाक और कष्टदायक है. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे."
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी, दिल्ली में कई मार्ग बंद; सुरक्षाबल तैनात उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना की सही एवं समय से जांच कराए. दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए." गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में रविवार को श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है.