UP Road Accident: बिजनौर में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

बिजनौर, 8 मई : उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नहटौर इलाके में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नहटौर इलाके में सुबह कोतवाली मार्ग पर फुलसंदा गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. यह भी पढ़ें : गुजरात में भारत-पाक सीमा के पास ‘ड्रोन जैसी’ वस्तु का मलबा मिला

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार नूर शाह (60),सईद (50) और नूर आलम (23) की मौत हो गई. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.