खेल की खबरें | अंडर-19 एशिया कप: बांग्लादेश से फाइनल में हारा भारत

दुबई, आठ दिसंबर भारतीय बल्लेबाज रविवार को अंडर-19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन का फायदा नहीं उठा सके जिससे टीम को बांग्लादेश से 59 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 49.1 ओवर में मात्र 198 रन पर रोक दिया।

पर भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो मौकों पर लगातार विकेट गंवाए जिससे उसकी लय टूट गई। वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने दबाव बनाने में अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

इससे भारतीय टीम 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई। टीम का कोई भी विशेषज्ञ बल्लेबाज प्रभावशाली पारी नहीं खेल सका जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी भी शामिल थे जो केवल नौ रन (7 गेंद, 2 चौके) ही बना सके।

भारत को सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे (01) के रूप में शुरुआती झटके लगे और पांच ओवर के अंदर स्कोर दो विकेट पर 24 रन हो गया। बांग्लादेश ने बाकी भारतीय बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिये जिन्हें बाउंड्री लगाने के साथ एक रन लेने में भी परेशानी हो रही थी।

रिजान हुसैन ने सी आंद्रे सिद्धार्थ (35 गेंद पर 20 रन) की पारी 12वें ओवर में समाप्त कर दी। यह मैच का अहम पल था जिससे पलड़ा बांग्लादेश के पक्ष में झुक गया।

इकबाल हुसैन इमोन ने इस स्थिति का पूरा फायदा उठाया और तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इससे भारत की उम्मीद टूट गई। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने केपी कार्तिकेय (21), निखिल कुमार (0) और हरवंश पंगालिया (6) को जल्दी आउट कर दिया।

मोहम्मद अमन ने लंबे समय तक टिके रहने के बाद 65 गेंद में 26 रन बनाये। लेकिन उनका प्रयास और हार्दिक राज की 21 गेंद में 24 रन की पारी भी भारत के लिए काफी नहीं थी। अजीजुल हकीम ने अंत में अपने 2.2 ओवरों में आठ रन देकर तीन विकेट लिए।

इससे पहले रिजान हुसैन के 47 रन, मोहम्मद शिहाब जेम्स के 40 रन और फरीद हसन के 39 रन ने मैच में अंतर पैदा किया।

भारत ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा जो 200 रन के करीब ही पहुंच पाए।

भारत की ओर से युधाजीत गुहा (29 रन देकर दो विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चेतन शर्मा (48 रन देकर दो विकेट) और राज (41 रन देकर दो विकेट) ने भी दो दो विकेट लिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)