देश की खबरें | सिंगापुर के राष्ट्रपति मंगलवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा करेंगे

नयी दिल्ली, 13 जनवरी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने के उद्देश्य से मंगलवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा करेंगे।

सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह षणमुगरत्नम की पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने यात्रा की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि षणमुगरत्नम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बैठक करेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “सिंगापुर गणराज्य के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। उनके साथ मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।”

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 16 जनवरी को षणमुगरत्नम का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वह 17 और 18 जनवरी तक ओडिशा का भी दौरा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और सिंगापुर के बीच मैत्री, विश्वास और आपसी सम्मान की लंबी परंपरा पर आधारित व्यापक सहयोग है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)