मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिसमें सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो जाते है. पिछले दिनों घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर एक मानसिक बीमार शख्स बिना कपड़ो के महिला कोच में चढ़ गया था, अब एक बार फिर महिला कोच में एक नशेड़ी युवक चढ़ गया. हार्बर लाइन के चुनाभट्टी रेलवे स्टेशन पर 11 जनवरी को सुबह 8 बजे के दौरान एक नशेड़ी युवक महिलाओं के कोच में चढ़ गया.
ये इतने नशे में था की इसको कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, न तो इससे कुछ बोला जा रहा था और नाही इसे कुछ समझ में आ रहा था. इसे महिलाओं ने उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं उतर रहा था. ये एक एक सीट पर बैठ जाता है और इसके सामने महिलाएं भी बैठी होती है, इसके बाद वो नीचे थूंक देता है. महिला ने जब इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो इसने महिला को ईशारे भी किए. सोशल मीडिया एक्स पर @Manasisplaining नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: घाटकोपर में CST-कल्याण लोकल ट्रेन के महिला एसी कोच में नग्न व्यक्ति घुसा, शॉकिंग वीडियो वायरल
महिला कोच में चढ़ा नशेड़ी युवक
An intoxicated man climbed inside ladies coach at Chunabhatti station. He sneaked from under the train frame. The voice of men shouting at him alarmed us. He was removed at GTB, there were no police on either stations! This occurred at 8AM!@RailMinIndia@MumbaiPolice pic.twitter.com/WvZ4s6lCMW
— Manasi (@Manasisplaining) January 11, 2025
ड्रग्स के सेवन का महिलाओं ने लगाया आरोप
वीडियो में देखा जा सकता है की सीट पर बैठा नशेड़ी युवक किसी तरह की हरकतें कर रहा है,वह महिलाओं के सामने गंदगी करता है और वहां पर थूंक देता है. महिलाओं ने आरोप लगाया है की इस नशेड़ी ने ड्रग्स का सेवन किया हुआ था.
महिलाओं ने लगाई फटकार
इस वीडियो में देख सकते है की महिलाएं उससे नीचे उतरने के लिए कहती है, लेकिन वह नहीं उतरता. इसके बाद वह गुरु तेग बहादुर रेलवे स्टेशन पर उतर जाता है. इस घटना के बाद एक बार फिर मुंबई की लोकल में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है. इस मामले में रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.