Karun Nair IPL 2025: भारतीय क्रिकेट जगत में इन दिनों करुण नायर चर्चे में हैं. करुण इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम विदर्भ के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 33 वर्षीय नायर वर्तमान में 6 पारियों में 664 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं. नायर ने अब तक टूर्नामेंट में बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में हैं. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने राजस्थान के खिलाफ 292 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में करुण नायर 122 रन और ध्रुव शौरी ने 118 रन के शानदार नाबाद शतक शामिल थे. कप्तान नायर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार चौथा और इस सीजन का पांचवां शतक लगाया.
यह भी पढें: स्टीव स्मिथ ने माना कि सिडनी में 10,000 रन बनाने का दबाव उन पर भारी पड़ा
हैरानी की बात यह की वह छह पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. नायर ने घरेलू 50 ओवर की प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में पिछली 6 पारियों में 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122* रन बनाए हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं आईपीएल 2025 में करुण किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
आईपीएल 2025 में करुण नायर किस टीम से खेलेंगे?
आईपीएल 2025 में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए दिल्ली की टीम उन्हें मौका दे सकती हैं. आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा. नायर ने 2013 में आरसीबी के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था. जबकि 2016 और 2017 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, जहां बल्लेबाज ने दो सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 638 रन बनाए.
इस दौरान दिल्ली ने नायर के लिए भावुक पोस्ट साझा किया. पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है की करुण 2022 में एक ट्वीट किया था जिमसें उन्होंने कहा था की "डिअर क्रिकेट, मुझे एक मौका और दो". दिल्ली कैपिटल्स ने अपने वीडियो इस पोस्ट को दिखाते हुए लिखा," प्रिय क्रिकेट, करुण पर भरोसा न छोड़ने के लिए धन्यवाद."
"प्रिय क्रिकेट, करुण पर भरोसा न छोड़ने के लिए धन्यवाद"
Dear Cricket, thanks for not giving up on Karun 💙 pic.twitter.com/KSlxhuFSaP
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 14, 2025
करुण नायर का आईपीएल सफर
करुण नायर ने 2013 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था. राजस्थान रॉयल्स में जाने से पहले उन्होंने दो सीजन तक RCB के लिए खेला, जहां उन्होंने लगातार दो साल बिताए. फिर 2016 में वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए. 2018 में दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के बाद नायर को पंजाब किंग्स ने खरीद लिया, जहां उन्होंने तीन सीजन खेले. 2021 में एक सीजन के लिए उनका आईपीएल सफर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स में ले गया, जिसके बाद वे 2022 में रॉयल्स में वापस आ गए. 2022 सीजन के बाद नायर ने अपने बैटिंग बेहतर करने के लिए आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा.
2016 उनके लिए शानदार साल रहा क्योंकि यह आईपीएल में उनके लिए सबसे अच्छा सीजन रहा, जिसमें उन्होंने 357 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया. अपने तीसरे टेस्ट में वह टेस्ट मैच क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए. नायर ने 76 आईपीएल मैचों में 1496 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. इस दौरान 23.75 का औसत और 83* रन है.