विदेश की खबरें | यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा, प्रमुख शहरों पर यूक्रेनी बलों का नियंत्रण बरकरार

जेलेंस्की ने कहा, '' हम अतिक्रमणकारियों को ऐसा नुकसान पहुंचा रहे हैं कि उन्होंने अपने बुरे समय में भी ऐसे नुकसान नहीं देखे होंगे।''

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि युद्ध के 10 दिन में 10,000 रूसी सैनिकों को मार गिराया गया है। हालांकि, इस दावे की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

रूस की ओर से हताहत सैनिकों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा रही। हालांकि, बुधवार को रूस ने लड़ाई में करीब 500 सैनिकों की मौत होने के बारे में खुलासा किया था।

------

चेर्निहाइव: यूक्रेन की सरकार ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक रूसी विमान को आसमान से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है।

-----

न्यूयॉर्क: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि इस समय ऐसा कुछ नहीं है जिसके कारण रूस में मार्शल लॉ लगाना पड़े। इस तरह की अटकलें थी कि रूस में मार्शल लॉ लगाया जा सकता है। इसके बाद पुतिन ने यह बयान दिया है। पुतिन ने कहा कि मार्शल लॉ उस देश में लगाया जाता है जहां बाहरी हमला होता है। उन्होंने कहा कि वह रूस में ऐसी कोई स्थिति नहीं देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसी स्थिति उपजे नहीं।

------------

रोम: इटली के सरकारी टीवी प्रसारक राई ने रूस में उसकी कवरेज को स्थगित करने का फैसला किया है। अन्य विदेशी मीडिया संस्थानों द्वारा रूस में अपना संचालन अस्थायी तौर पर रद्द किए जाने के बाद शनिवार को इटली के राई ने भी संचालन स्थगित कर दिया।

राई ने कहा कि उसके पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर ये उपाय जरूरी है।

----------

न्यूयॉर्क: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि किसी तीसरे पक्ष द्वारा यूक्रेन के ऊपर ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित करने को मास्को “युद्ध में शामिल होने’’ के तौर पर देखेगा।

इस बीच, यूक्रेन के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि रूस ने संघर्ष विराम के विपरीत कार्रवाई करते हुए दो शहरों पर बमबारी की, जिससे वहां से लोगों को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

मारियूपोल और वोलनोवाखा में संघर्ष विराम लागू नहीं होने से युद्ध खत्म करने के प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इसके साथ ही मात्र 10 दिन में करीब 14 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं।

पुतिन ने यूक्रेन पर, लोगों के निकासी अभियान में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया और यह भी दावा किया कि यूक्रेन का नेतृत्व देश के स्वतंत्र राष्ट्र के दर्जा के भविष्य पर सवाल उठा रहा है।

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने शनिवार को रूसी हमले के बाद से यूक्रेन में 351 आम नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। जिनेवा स्थित कार्यालय ने कहा कि 24 फरवरी की मध्यरात्रि से 707 अन्य आम नागरिक घायल हुए हैं।

संरा मानवाधिकार कार्यालय ने इन आंकड़ों के लिए पुष्ट रिपोर्ट का उपयोग किया है। हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने हताहतों की इससे कहीं अधिक संख्या पेश की है।

----

लंदन: यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में शनिवार को मध्य लंदन में सैकड़ों लोग एकत्र हुए और युद्ध रोकने की मांग उठायी।

यूक्रेन का झंडा लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने 'पुतिन को रोको, युद्ध को रोको' के नारे भी लगाए।

----

न्यूयॉर्क: रूस की प्रमुख विमानन कंपनी एयरोफ्लोट ने आठ मार्च से बेलारूस को छोड़कर अपनी सभी बाकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन रोकने की घोषणा की है।

रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियात्सिया ने सभी रूसी विमानन कंपनियों से विदेशी-पट्टे वाले विमानों को विदेश की यात्री एवं मालवाहक उड़ानों को रोकने की सिफारिश की है। इसके बाद रूस की सबसे बड़ी सरकारी विमानन कंपनी ने यह कदम उठाया है।

एजेंसी ने उस जोखिम का हवाला देते हुए उक्त सिफारिश की है कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण विदेशी-पट्टे वाले विमानों को जब्त किया जा सकता है।

---

बर्लिन: जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारक एआरडी और जेडडीएफ का कहना है कि उन्होंने मॉस्को में स्थित अपने स्टूडियो से खबरें प्रसारित करना स्थगित कर दिया है।

रूस द्वारा उसके बलों के संबंध में कथित फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने के दोषी को 15 साल तक की सजा दिए जाने वाला कानून पारित किए जाने के बाद प्रसारकों ने यह कदम उठाया है।

इसके साथ ही बीबीसी और ब्लूमबर्ग जैसी विदेशी मीडिया ने भी रूस से अपना संचालन स्थगित करने की बात कही है।

एआरडी और जेडएफडी ने एक बयान में कहा कि वे नये कानून के परिणामों का अध्ययन कर रहे हैं और फिलहाल मॉस्को के स्टूडियो से खबरें प्रसारित करना रोक रहे हैं।

-----

ल्वीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि देश के उस एक इलाके से असैन्य लोगों को निकालने का प्रयास रोक दिया गया है जहां रूस के रक्षा अधिकारियों ने संघर्ष विराम का ऐलान किया है।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के दफ्तर में उप प्रमुख कीरीलो तीमोशेंको ने कहा कि मारियुपोल शहर पर शनिवार को भी गोलाबारी हो रही थी, इस वजह से निकासी प्रयास रोके गए हैं।

उन्होंने कहा, “ रूसी पक्ष संघर्षविराम नहीं कर रहा है और वह मारियुपोल और आसपास के इलाकों में लगातार गोलीबारी कर रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि रूस के साथ संघर्षविराम और सुरक्षित मानवीय गलियारा सुनिश्चित करने के लिए बातचीत जारी है।

----

पोलैंड: रूसी हमले के 10वें दिन में प्रवेश करने के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन यूक्रेन की सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी पोलैंड की यात्रा पर पहुंचे हैं। ब्लिंकन पोलैंड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए शनिवार को रेज़ज़ो पहुंचे और बाद में उन्होंने यूक्रेनी शरणार्थियों से मिलने के लिए एक सीमावर्ती चौकी का दौरा किया।

ब्रसेल्स में नाटो के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के एक दिन बाद ब्लिंकन पोलैंड के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

-----

मेड्रिड: स्पेन की प्रमुख परिधान कंपनी इंडिटेक्स ने रूस में अपनी सभी गतिविधियों को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है, जिसमें इसके 500 से अधिक स्टोर और ऑनलाइन बिक्री भी शामिल है।

कंपनी ने स्पेन के शेयर बाजार नियामक को दी जानकारी में यह भी कहा है कि कंपनी रूस में अपने 9,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए विशेष सहायता योजना विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

----

न्यूयॉर्क: रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूसी बलों के खिलाफ कथित फर्जी सूचनाओं का प्रसार का दोषी पाए जाने पर 15 साल तक की सजा संबंधी कानून का बचाव किया है।

पेस्कोव ने रूस का बचाव करते हुए संवाददाताओं से कहा, '' हमारे देश के खिलाफ छेड़े गए सूचना युद्ध के कारण ये कदम उठाया गया है।''

-----

जिनेवा: शरणार्थी संबंधी संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से अब तक करीब 14.5 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं।

एजेंसी ने उन देशों के सरकारी आंकड़ों के अनुसार ये जानकारी साझा की है, जहां यूक्रेन के शरणार्थी पहुंच रहे हैं। इसने कहा कि इनमें से 7,87,300 शरणार्थी पोलैंड, करीब 2,28,700 मोल्दोवा, 1,44,700 हंगरी, 1,32,600 रोमानिया और 1,00,500 स्लोवाकिया पहुंचे हैं।

-----

इस्तानबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के प्रवक्ता ने बताया कि एर्दोआन रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे।

प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने स्थानीय मीडिया से कहा कि यह लड़ाई तत्काल रोकी जानी चाहिए और वार्ता की मेज पर लौटना चाहिए।

----

पेरिस: राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के कार्यालय का कहना है कि फ्रांस, यूक्रेन की पांच परमाणु साइट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में जल्द ही कारगर उपायों वाला प्रस्ताव पेश करेगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि ये सुरक्षा उपाय अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा निर्धारित मानदंडों पर आधारित होंगे।

बयान में कहा गया कि मैक्रों परमाणु सुरक्षा के बारे में बेहद चिंतित हैं।

----------

कीव: रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में संघर्ष-विराम पर सहमत हो गई है, ताकि वहां फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके। रूस की सरकारी न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

आरआईए नोवोत्सी और तास न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से बताया कि मॉस्को यूक्रेनी बलों के साथ कुछ निकासी मार्गों पर संघर्ष-विराम के लिए सहमत हो गया है, ताकि नागरिकों को दक्षिण-पूर्व में रणनीतिक लिहाज से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल और पूर्वी शहर वोल्नोवाखा से सुरक्षित निकालने में मदद मिल सके।

हालांकि, यूक्रेनी सेना की तरफ से अभी संघर्ष-विराम की कोई पुष्टि नहीं की गई है और फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि निकासी मार्ग कब तक खुले रहेंगे।

------------

सिंगापुर: सिंगापुर सरकार ने यूक्रेन पर हमला करने को लेकर रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की है और वह दक्षिण पूर्व एशिया में ऐसा करने वाली कुछ सरकारों में शामिल हो गई है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘सभी देशों, चाहे वे बड़े हों या छोटे, की संप्रभुता, राजनीतिक स्वतंत्रता एवं क्षेत्रीय अखंडता का अवश्य ही सम्मान किया जाना चाहिए।’’ इसमें कहा गया है कि इन प्रतिबंधों का लक्ष्य युद्ध छेड़ने या ‘साइबर आक्रमण’ की रूस की क्षमता को कमजोर करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)