Brisbane Heat vs Melbourne Stars 19th Match Big Bash League 2024-25 Dream11 Team Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 19वां मैच ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच 1 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. ब्रिसबेन हीट ने टूर्नामेंट में अब तब चार मैच खेले हैं. जिसमें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में ब्रिसबेन हीट की टीम 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर, मेलबर्न स्टार्स ने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया है. मेलबर्न स्टार्स ने टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं. जिसमें पंचों में हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न स्टार्स की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Brisbane Heat vs Melbourne Stars BBL 2024-25 Live Streaming: आज ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स टीम 20 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ब्रिसबेन हीट का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ब्रिसबेन हीट ने 20 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स को सिर्फ 7 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है. हालांकि एडिलेड स्ट्राइकर्स को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
ब्रिसबेन के गाबा की सतह अपनी अतिरिक्त उछाल और नई गेंद के साथ कुछ शुरुआती सीम मूवमेंट देने के लिए जानी जाती है. हालांकि, बल्लेबाज शुरुआती खतरे से बचने के बाद बीच और डेथ ओवरों में तेजी से रन बना सकतें हैं. इसके अलावा बीच के ओवर स्पिनर्स का रोल अहम होगा। अब तक सभी बीबीएल मैचों में इस स्थल पर औसत पहली पारी का कुल स्कोर 163 रहा है. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
ब्रिसबेन हीट की और से कॉलिन मुनरो एक विष्फोटक बल्लेबाज हैं. जो मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा नाथन मैकस्वीनी और मैक्स ब्रायंट को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. ये दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं मेलबर्न स्टार्स की ओर से बेन डकेट और हिल्टन कार्टराइट दोनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में ब्रिसबेन हीट के जिमी पीरसन और टॉम बैंटन हैं. इसके अलावा मेलबर्न स्टार्स की ओर से सैम हार्पर आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. ब्रिसबेन हीट की ओर से मैट रेनशॉ एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा ब्रिसबेन हीट की ओर से पॉल वाल्टर भी एक अच्छा विकल्प होंगे. मेलबर्न स्टार्स की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस ब्यू वेबस्टर, जोनाथन मेरलो अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेपसन, स्पेंसर जॉनसन, जोएल पेरिस, ब्रॉडी काउच, पीटर सिडल, उसामा मीर इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: जिमी पीरसन और टॉम बैंटन. इसके अलावा सैम हार्पर का भी विकल्प है. (तीनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: नाथन मैकस्वीनी, बेन डकेट, कॉलिन मुनरो (कॉलिन मुनरो की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: मैट रेनशॉ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, ब्यू वेबस्टर (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, पीटर सिडल(ऑप्शन)
कप्तान और उपकप्तान: मार्कस स्टोइनिस (कप्तान),ब्यू वेबस्टर (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ब्रिसबेन हीट: टॉम बैंटन, जिमी पीरसन (विकेट कीपर), कॉलिन मुनरो (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, पॉल वाल्टर, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेपसन, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुहनेमन
मेलबर्न स्टार्स: बेन डकेट, सैम हार्पर (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, जोनाथन मेरलो, उसामा मीर, जोएल पेरिस, ब्रॉडी काउच, पीटर सिडल