Wi-Fi in Air India flights: 1 जनवरी से एयर इंडिया की फ्लाइट में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, ऐसा करने वाली भारत की पहली एयरलाइन बनी
(Photo Credits Twitter)

1 जनवरी 2025 से एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है. यह सुविधा एयरबस A350, बोइंग 787-9 और कुछ एयरबस A321neo विमानों पर उपलब्ध होगी. इसके साथ ही एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन बन गई है जो यात्रियों को उड़ान के दौरान इंटरनेट से जुड़ने का विकल्प प्रदान करती है.

एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी, राजेश डोगरा ने कहा, "आधुनिक यात्रा का एक अहम हिस्सा कनेक्टिविटी बन चुकी है. चाहे यह सोशल मीडिया पर रीयल-टाइम साझा करने का आनंद हो या कामकाजी उत्पादकता बढ़ाने का माध्यम, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे यात्री इस नई सुविधा का भरपूर आनंद लेंगे."

यात्रा के दौरान यात्री वाई-फाई-सक्षम डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन का उपयोग करके इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. यह सेवा उड़ान के 10,000 फीट की ऊंचाई पर उपलब्ध होगी और यात्री एक साथ कई डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं.

प्रारंभिक अवधि के लिए मुफ्त सेवा

प्रारंभिक अवधि के दौरान यह सेवा निशुल्क उपलब्ध होगी. इस नई सुविधा को पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पायलट प्रोग्राम के तहत लागू किया गया था, जिसमें न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे गंतव्य शामिल थे.

वाई-फाई का उपयोग कैसे करें?

  • वाई-फाई सक्षम करें और वाई-फाई सेटिंग्स पर जाएं.
  • ‘Air India Wi-Fi’ नेटवर्क चुनें.
  • डिवाइस के डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र पर एयर इंडिया पोर्टल पर जाएं.
  • पीएनआर और अंतिम नाम जैसी जानकारी दर्ज करें.
  • मुफ्त इंटरनेट सेवा का आनंद लें.

एयर इंडिया का भविष्य

एयर इंडिया समूह, जो 1932 में टाटा समूह द्वारा शुरू किया गया था, भारत में विमानन क्षेत्र में एक नए युग का नेतृत्व कर रहा है. वर्तमान में, यह समूह 300 से अधिक विमानों का संचालन करता है और 55 घरेलू और 48 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर सेवा प्रदान करता है.

एयर इंडिया का इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवा शुरू करना भारतीय विमानन उद्योग में एक क्रांतिकारी कदम है. यह यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान जुड़े रहने और काम करने के अनुभव को और बेहतर बनाएगा.