गुरुग्राम, 14 जनवरी हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने मंगलवार सुबह एक घर के बाहर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां शीशे टूटे हुए मिले और गोलियों के खोल बरामद किए।
इसने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नवनिर्मित तीन मंजिला इस मकान में फिलहाल कोई नहीं रहता है।
पुलिस को संदेह है कि अशोक विहार फेज 3 इलाके में दहशत फैलाने और व्यापारियों से पैसे ऐंठने के लिए गोलियां चलाई गईं।
पुलिस को संदेह है कि गैंगस्टर कौशल के गुर्गों ने घर पर गोलियां चलाईं।
पुलिस ने बताया कि पालम विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)