Mahakumbh 2025 Day 3: महाकुंभ का आज तीसरा दिन, लाखों श्रद्धालु आज भी गंगा में लगाएंगे आस्था की डुबकी, देखें VIDEO
Mahakumbh-2025 (img: file photo)

Mahakumbh 2025 Day 3:  महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. आज तीसरे दिन भी गंगा नदी में लाखों भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे.  श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य प्राप्ति की कामना करते हैं. इस दिन का विशेष महत्व है. यह भी पढ़े: Maha Kumbh 2025: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी, संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब; VIDEO

दूसरे दिन गंगा में 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डूबकी

वहीं इससे महाकुंभ के दूसरे दिन  मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रंद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए दी। सीएम योगी ने बताया कि प्रथम अमृत स्नान पर्व पर मंगलवार को 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों, श्र‌द्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.

देखें वीडियो

 पहले दिन 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

इससे पहले महाकुंभ के पहले दिन अमृत स्नान पर 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुंभ-2025 प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. सीएम योगी ने आगे लिखा, ''प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेशवासियों को बधाई.

13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा

यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक यानी अगले 45 दिनों तक चलेगा.इस बार महाकुंभ में खास संयोग बन रहे हैं, जो 144 साल बाद देखने को मिलेंगे. 12 साल में एक बार आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में इस बार देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.