लखनऊ: पुलिस ने गंगा में 30 अगस्त को चलती नाव पर बैठकर मांस पकाने और हुक्का पीने के मामले में शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया; पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दारागंज थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने शनिवार को हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया.
विज्ञप्ति के मुताबिक, इन अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153ए और 295 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें बताया गया कि ये दोनों आरोपी दारागंज के बक्शी खुर्द के निवासी हैं और दारागंज थाना अंतर्गत गंगा मूर्ति तिराहा के पास इन्हें गिरफ्तार किया गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल के मुताबिक, दारागंज तीर्थ क्षेत्र है और लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे ऐसा कोई कार्य ना करें, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना आहत हो. उन्होंने कहा कि गंगा नदी में नाव पर मांस पकाने से यहां आने वाले लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बाकी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह भी पढ़े: Prayagraj Viral Video: गंगा में नाव पर चिकन बनाने और हुक्का पीने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि गंगा नदी में चलती नाव पर कुछ लोगों द्वारा मांस पकाने और हुक्का पीने का एक वीडियो हाल में वायरल हुआ था. यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)