Prayagraj Viral Video: गंगा में नाव पर चिकन बनाने और हुक्का पीने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
गंगा नदी में नाव पर पार्टी करते लड़के (Photo Credits Twitter)

Prayagraj Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उफान पर गंगा यमुना  के बीच लड़के एक नाव पर चिकन बनाते और हुक्का पीने का उनका वीडियो वायलर हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग साधू संत समेत आम इस पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. लोगों की मांग है कि गंगा को दूषित करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए. गंगा नदी में नाव पर सवार होकर चिकन बनाने और हुक्का पार्टी करना यह गंगा का अपमान है.

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस मामले का संज्ञान लिया है. प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडे (SSP Shailesh Pandey)के मुताबिक इन युवकों की पहचान करने कोशिश की जा रही है. स्थानीय पुलिस को वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने को कहा गया है. पहचान होते ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: Viral Video: हाउस पार्टी के दौरान अचानक खुला सिंकहोल, देखते ही देखते उसमें समा गया एक शख्स

वायरल वीडियो:

ANI Tweet:

खबरों की माने तो आरोपियों की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है. लेकिन पुलिस दावा कर रही है नाव पर पार्टी करने वाले सभी लोगों की जल्द से जल्द पहचान कर ली जायेगी.