श्रीनगर, 10 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले शनिवार को कश्मीर घाटी के कई जिलों में तिरंगा रैली निकाली गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत घाटी के कई जिलों में तिरंगा रैलियां निकाली गईं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि रैलियों ने देशभक्ति की भावना प्रज्वलित की।
अधिकारियों ने बताया कि घाटी के शोपियां, पुलवामा, बांदीपुरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिले में रैली निकाली गईं।
उन्होंने कहा कि ये रैलियां राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव और सम्मान की भावना को बढ़ावा देती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों सहित पुलिस तथा नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन रैलियों का नेतृत्व किया और सैकड़ों लोगों ने इनमें भाग लिया।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप ऐसी रैलियां और अन्य कार्यक्रम जारी रहेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)