नयी दिल्ली, 10 दिसंबर राज्यसभा में मंगलवार को पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर शोक वयक्त किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे कृष्णा का सोमवार को देर रात बेंगलुरू स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। कृष्णा 92 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।
सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके निधन का उल्लेख करते हुए उन्हें शानदार बुद्धिकौशल वाला राजनेता, एक सक्षम प्रशासक और एक परिवर्तनकारी नेता बताया।
उन्होंने कृष्णा के शानदार करियर और सार्वजनिक सेवा के लिए उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और भारत की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
इसके बाद सदस्यों ने कुछ देर मौन रहकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
कर्नाटक के मांड्या जिले के सोमनहल्ली में एक मई, 1932 को जन्मे कृष्णा ने 1962 में मद्दुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
वह 11 अक्टूबर, 1999 से 28 मई, 2004 तक कर्नाटक के 16वें मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया और वह2009 से 2012 तक मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में विदेश मंत्री रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)