मेरठ (उप्र), 14 सितंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला मुख्यालय की घनी बस्ती जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम तीन मंजिला एक मकान भरभराकर गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए एवं छह के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से कहा गया है, ‘‘मकान के अचानक ढहने से मलबे में 12 लोग दब गए। अब तक ://hindi.latestly.com/socially/photos/the-laughter-echoed-again-in-sidhu-moosewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html" title="https://hindi.latestly.com/socially/photos/the-laughter-echoed-again-in-sidhu-moosewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html"> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर