Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी बढ़ी, पूर्व CM कुमारस्वामी ने पटलवार में अमित शाह से कहा- 'यहां आपकी राजनीति नहीं चलेगी'
पूर्व CM कुमारस्वामी (Photo Credits Twitter)

Karnataka Assembly Election 2023: जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी राजनीति की शैली कर्नाटक में नहीं चलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री का पलटवार क्षेत्रीय पार्टी के खिलाफ शाह की टिप्पणियों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इसे ‘एक परिवार का एटीएम’ कहा था और दावाकिया था कि इसके लिए मतदान करना कांग्रेस के लिए मतदान करने जैसा होगा. आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची मकर संक्रांति के बाद आने की उम्मीद है. पार्टी पहले ही 93 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर चुकी है.

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘उन्होंने (शाह) कहा है कि (भाजपा का) किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. कौन उनके दरवाजे पर गया था? क्या हम एक समझौते की तलाश में गए थे? मैं 120 सीटों (224 सदस्यीय विधानसभा में) से अधिक सीटें प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी पार्टी का आधार बना रहा हूं. मैं दिन में 20 घंटे काम कर रहा हूं. मैं अर्जी लेकर कांग्रेस या भाजपा के दरवाजे पर नहीं गया. यह भी पढ़े: Karnataka Election 2023: अमित शाह का ऐलान, कर्नाटक में BJP अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का किया दावा

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने दावा किया था कि जद (एस) को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना है और हमें ‘बी टीम’ कहा था। अब, भाजपा के अमित शाह जद (एस) को कांग्रेस की ‘बी टीम’ कह रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें वोट देना कांग्रेस को वोट देने जैसा होगा. यह जद (एस) के बारे में डर दिखाता है.

कुमारस्वामी ने भाजपा पर उन निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य पार्टियों के मजबूत जीतने योग्य उम्मीदवारों को लुभाने की योजना बनाने का आरोप लगाया जहां पार्टी कमजोर है.उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव से पहले ‘ऑपरेशन लोटस’ है.’’उन्होंने कहा, ‘‘यह कर्नाटक है, यहां आपकी राजनीति नहीं चलेगी... मैं किसी के दरवाजे पर नहीं गया था, कांग्रेस और भाजपा दोनों गठबंधन की मांग करते हुए मेरे दरवाजे पर आए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)