Rajpal Rathi On Vinesh Phogat's Disqualification: राठी ने कहा कि विनेश का इस तरह से ओलंपिक से बाहर होना परिवार के लिए ‘बड़ा झटका’ है और यह गम इतना बड़ा है कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया, “ओलंपिक में विनेश के साथ राजनीति की जा रही है. कुछ लोग पहले से उसके पीछे लगे हुए हैं कि किस तरह उसे हराया जाए.” उन्होंने कहा, “बेटी ने जिंदगी भर इस पल का इंतजार किया था और उसे साजिश रचकर खेल से बाहर निकाल दिया गया.” राठी ने कहा कि अगर विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था तो 10 मिनट रुक के देखते, वह अपने बाल कटवा देती, लेकिन मुकाबले से बाहर नहीं होती. यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Disqualified: सभी पार्टियों के सांसदों ने विनेश के प्रयास की सराहना की, कहा – ‘सिल्वर मेडल के लिए किया जाए कंसीडर’
विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. सुबह तक उनका कम से कम रजत पदक पक्का लग रहा था लेकिन अब वह बिना किसी पदक के लौटेंगी. इससे पहले भारत के दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी आरोप लगाया कि ओलंपिक से पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया जाना साजिश भी हो सकती है क्योंकि उसके जैसे बेहतर खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंटों से पहले वजन कम करने की तकनीक बखूबी आती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)