बेंगलुरु, 15 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने रविवार को कहा कि पार्टी में गुटबाजी का कोई स्थान नहीं है और बैठकें आयोजित करना अस्वीकार्य है।
उन्होंने ऐसी बैठकें और सम्मेलन आयोजित करने वाले पार्टी नेताओं से अपनी गतिविधियां तुरंत बंद करने की अपील की।
पार्टी नेताओं के एक वर्ग द्वारा उनके पक्ष में शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियों को लेकर मीडिया में आई खबरों की ओर इशारा करते हुए विजयेंद्र ने कहा, ‘‘भाजपा में कोई गुट नहीं है और संगठन में हर कोई पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता है।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दावणगेरे में एकत्र हुए अपने सभी पूर्व विधायकों और पार्टी नेताओं से अपील करता हूं कि हमारे आचरण से राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच पहले से ही काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे आयोजन करके किसी को भी और अधिक भ्रम की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए।’’
विजयेंद्र ने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि ऐसा कोई सम्मेलन या आयोजन की योजना हमारे सामने नहीं आई है। किसी को भी ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। मीडिया के माध्यम से मैं अपने पूर्व विधायकों और पार्टी नेताओं से कहना चाहता हूं कि इस तरह का कोई आयोजन या बैठक आयोजित नहीं की जानी चाहिए।’’
भाजपा की राज्य इकाई में गुटबाजी के बीच पूर्व मंत्री एमपी रेणुकाचार्य के नेतृत्व में कुछ ‘समान विचारधारा वाले’ पार्टी नेताओं और पूर्व विधायकों ने हाल ही में कहा था कि वे आने वाले दिनों में दावणगेरे में एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इस प्रस्तावित रैली को विजयेंद्र के पक्ष में ‘‘शक्ति प्रदर्शन’’ के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रस्तावित रैली को वरिष्ठ विधायकों बसनगौड़ा पाटिल यतनाल और रमेश जरकीहोली के नेतृत्व वाले पार्टी नेताओं के गुट के जवाब के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य नेतृत्व, विशेष रूप से विजयेंद्र की आलोचना करते रहे हैं।
यतनाल और जारकीहोली ने विजयेंद्र की खुलकर आलोचना की है तथा उन पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ ‘‘समायोजन की राजनीति’’ में लिप्त होने का आरोप लगाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)