हरिद्वार, नौ सितंबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में बहन को अपने पुरुष मित्र से मोबाइल फोन पर बात करते देख भड़के एक युवक ने कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंगलौर के पुलिस कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात मोहल्ला मलानपुर में इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद ही इस बारे में अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय अमन ने अपनी बहन शाइस्ता उर्फ़ फिजा (24) की हत्या की, उस समय उसकी मां रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के देवबंद गयी हुई थी।
रात को बिस्तर पर लेटकर शाइस्ता अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी जिसे देखकर अमन भड़क गया। उसके बाद उसने चाकू से गला रेत कर अपनी बहन को मार डाला और इसकी सूचना अपनी मां को दी।
आरोपी अमन को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने कहा कि इस मामले में शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)