Rashmika Mandanna's 'Deepfake' Video: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का ‘डीपफेक’ वीडियो बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार- दिल्ली पुलिस
Representative Image

नयी दिल्ली, 20 जनवरी : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के 'डीपफेक' वीडियो के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दक्षिण भारत से गिरफ्तार किया गया और उसे दिल्ली लाया गया है. आरोपी पर संदेह है कि उसने ही वीडियो बनाया था. अधिकारी के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई में 10 नवंबर को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 465 (जालसाजी के लिए सजा), 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. यह भी पढ़ें : PM Modi Tamil Nadu Roadshow: तमिलनाडु में पीएम मोदी का रोड शो, प्रधानमंत्री ने बुजुर्ग महिला का हाथ जोड़कर स्वागत किया (View Pic)

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद आईएफएसओ इकाई ने यूआरएल और अन्य विवरण प्राप्त करने के लिये ‘मेटा’ को पत्र लिखा, ताकि वीडियो बनाने वाले और सोशल मीडिया पर उसे डालने वाले आरोपी की पहचान की जा सके. ‘मेटा’ सोशल मीडिया मंच फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स की मूल कंपनी है.