जयपुर, तीन अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपना पदभार संभाला।
राज्यसभा सदस्य राठौड़ जयपुर हवाई अड्डे से बाइक रैली के साथ पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और फिर उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों ने उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में राठौड़ ने कहा कि राज्य में सरकार भाजपा की है, इसलिए सरकार की प्रशंसा करें।
उन्होंने कहा,‘‘हमारी सेवाओं से संतुष्ट हों तो दूसरों से कहें और संतुष्ट नहीं हों, तो हमें कहे। हम आपकी बात सुनेंगे ।’’
उन्होंने कहा कि वह राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे।
राठौड़ ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा दिए गए 'गुरुमंत्र' को याद रखेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ उस गुरु मंत्र को 'पाथेय' के रूप में मैं अपने पास हमेशा रखूंगा और यही प्रयास करूंगा कि जो अपेक्षाएं केंद्रीय नेतृत्व एवं सभी ने मुझसे की हैं उन पर खरा उतरने में कोई कसर न रहे।’’
राजे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में राजनीति को उतार-चढ़ाव का दूसरा नाम बताते कहा कि हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन में सबको साथ लेकर चलना मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें विफल रहे हैं। उन्होंने विश्वास भी जताया कि मदन राठौड़ सब को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।
राठौड़ वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पुरानी भाजपा सरकार में विधानसभा में उप मुख्य सचेतक थे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पांच सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करना होगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और कुशल संगठन की पार्टी है तथा राज्य सरकार और संगठन मिलकर केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा, "मदन राठौड़ ने संगठन और सरकार में काम किया है। उन्होंने न केवल राज्य बल्कि देश में संगठनात्मक जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है।"
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर ले जाने के काम कार्यकर्ताओं को करना है।
भाजपा ने 26 जुलाई को सांसद सी पी जोशी की जगह राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। राठौड़ पांच महीने पहले ही राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)