ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ईश्वर के दूत गैब्रियल ने सपने में मदर मैरी से कहा कि वो जल्द ही गर्भवती होंगी और उनके गर्भ से ईश्वर के पुत्र प्रभु यीशु का जन्म होगा. इसके बाद मैरी ने बैथलेहम के एक अस्तबल में प्रभु यीशु को जन्म दिया. उनके जन्मोत्सव यानी क्रिसमस डे के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, शायरीज के जरिए मेरी क्रिसमस कह सकते हैं.
...