Christmas 2024 Messages: क्रिसमस के इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Photo SMS को भेजकर प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
क्रिसमस डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Christmas 2024 Messages in Hindi: ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस (Christmas) को हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसे लेकर दुनिया भर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. दुनिया भर में धूमधाम से मनाए जाने वाले क्रिसमस डे (Christmas Day) को बड़ा दिन भी कहा जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग कई दिन पहले से खास तैयारियां करते हैं. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाते हैं और उसके साथ-साथ पूरे घर को रंग-बिरंगी लाइट्स, कैंडल्स और गिफ्ट्स से सजाते हैं. इस पर्व की खुशियों को आपस में बांटने के लिए लोग केक, कुकीज, पेस्ट्रीज और कई तरह के लजीज व्यंजनों के साथ शानदार दावतों का आयोजन करते हैं. ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, 25 दिसंबर को प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) का जन्म मरियम के घर हुआ था. ऐसा भी कहा जाता है कि ईसा मसीह के जन्म से पहले मरियम यानी मदर मैरी ने एक भविष्यवाणी सुनी थी कि वो एक बहुत ही खास बच्चे को जन्म देंगी.

क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है, जिसका जश्न मनाने से एक दिन पहले यानी क्रिसमस ईव पर केरोल्स गाए जाते हैं, गिरिजाघरों में खास प्रार्थनाएं की जाती हैं और लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर इस पर्व की बधाई देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आपकी जिंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आंखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
आपको मिले जिंदगी भर की खुशी,
भले ही उस खुशी में हम ना हो.
क्रिसमस की शुभकामनाएं

क्रिसमस डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
क्रिसमस की शुभकामनाएं

क्रिसमस डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनाएं जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई.
क्रिसमस की शुभकामनाएं

क्रिसमस डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- हर एक दिन की शुरुआत होती है,
हर एक दिन का अंत होता है,
क्रिसमस उन त्योहारों में से है,
जिसमें खुशियों की शुरुआत होती है,
लेकिन अंत नहीं होता...
क्रिसमस की शुभकामनाएं

क्रिसमस डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- टीम-टीम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से.
क्रिसमस की शुभकामनाएं

क्रिसमस डे 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस पर्व को ईसाई धर्म के अनुयायियों के अलावा सभी धर्मों के लोग धूमधाम से मनाते हैं और इस दिन के जश्न को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. प्रभु यीशु यानी ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशी में दुनिया भर के गिरिजाघरों में खास प्रार्थनाएं की जाती हैं, लोग अपने घरों में केक, कुकीज और पेस्ट्रीज बनाते हैं. इतना ही नहीं इस मौके को खास बनाने के लिए कई लोग सीक्रेट सैंटा बनकर बच्चों और अपने प्रियजनों को उपहार भी देते हैं. वैसे तो ईसाई धर्म के पवित्र बुक बाइबल में ईसा मसीह के जन्म की तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है, बावजूद इसके हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के तौर पर उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है.