Sukhdev Singh Dhindsa Passed Away: अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के निधन पर नेताओं ने जताया दुख

चंडीगढ़, 29 मई : विभिन्न दलों के नेताओं ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें ‘‘एक महान राजनेता’’ बताया. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का वृद्धावस्था जनित समस्याओं के कारण बुधवार शाम को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 89 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. ढींढसा के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले अन्य नेताओं में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा आदि शामिल हैं.

मान ने अपने शोक संदेश में अकाली नेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा लोगों के कल्याण के लिए उनके अथक प्रयासों को याद किया. कैप्टन सिंह ने कहा कि उन्हें सुखदेव सिंह ढींढसा के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है, ‘‘वह एक प्रतिष्ठित नेता थे जिन्होंने ईमानदारी और समर्पण के साथ पंजाब की सेवा की.’’ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बादल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "सरदार सुखदेव सिंह जी ढींढसा साहब के निधन से मेरा दिल बहुत दुखी है." पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता बाजवा ने ढींढसा को पंजाब की राजनीति की दिग्गज हस्ती बताया. यह भी पढ़ें : हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का ‘शार्प शूटर’ मारा गया

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि ढींढसा ने राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में बहुत बड़ा और सकारात्मक योगदान दिया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि ढींढसा एक दूरदर्शी नेता, अनुभवी सांसद और जनसेवा को समर्पित जीवन जीने वाले व्यक्ति थे. ढींढसा अकाली दल के टिकट पर संगरूर लोकसभा सीट से सांसद रहे. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय खेल, रसायन और उर्वरक मंत्री रहे थे. ढींढसा 1998 से 2004 और 2010 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे