शाहजहांपुर (उप्र), 28 मई: शाहजहांपुर जिले में एक मुस्लिम युवक के साथ कथित रूप से सहजीवन में रह रही एक लड़की की अस्पताल में मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि लखीमपुर खीरी जिले की सीमा गौतम (24) यहां काम करती थी और रोजा क्षेत्र में मुस्तकीम नामक एक व्यक्ति के घर में नावेद के साथ किराये पर रहती थी. उनके अनुसार शनिवार दोपहर करीब एक बजे नावेद और उसका साथी फरहान सीमा को संदिग्ध हालात में मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे. यह भी पढ़ें: Assam Shocker: नाबालिग के कथित यौन शोषण के 10 दिन बाद प्रिंसिपल गिरफ्तार
आनंद के मुताबिक आरोपियों ने सीमा के बारे में बताया कि वह नावेद की पत्नी जोया सिद्दीकी है तथा बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले ही नावेद और फरहान अस्पताल से भाग गए तथा बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि नावेद और सीमा पिछले डेढ़ साल से सहजीवन में रहते थे और इसलिए उन्होंने अस्पताल में भर्ती के दौरान उसका नाम जोया बताया था. आनंद के अनुसार वह गर्भवती थी और आरोपी उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था.
उन्होंने बताया कि सीमा के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है और दावा किया है कि जहर देकर उसकी बहन की हत्या की गई है. पुलिस ने भारतीय दंड विधान, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नावेद, मुस्तकीम और फरहान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आनंद ने बताया कि मुस्तकीम फरार है. उसकी तलाश की जा रही है जबकि नावेद और फरहान को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)