IPL 2025: लखनऊ की हार ऋषभ पंत का बयान, बोले- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को हो रहा फायदा
Rishabh Pant (Photo: @LucknowIPL/x)

लखनऊ, 22 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स से आठ विकेट की शिकस्त झेलने के बादे कहा कि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रह रही है. लखनऊ के छह विकेट पर 159 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 161 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

यह भी पढें: KL Rahul New Milestone: केएल राहुल ने IPL में रचा इतिहास, विराट कोहली, डेविड वार्नर समेत सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाडी

पंत ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में प्रसारकों से कहा, ‘‘ यहां टॉस ने अहम भूमिका निभाई है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पिच से काफी मदद मिल रही है. लखनऊ में खैर ऐसा ही होता है, मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैच इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता था कि हमने 20 रन कम बनाये है. ’’ खुद बल्लेबाजी के लिए सातवें क्रम पर आने के बाद आलोचना झेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हम परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे. हमने (अब्दुल) समद को ऐसी पिच का फायदा उठाने के लिए भेजा था. (डेविड) मिलर के क्रीज पर जाने के बाद हमारी रन गति आगे नहीं बढ़ सकी. हमें इन चीजों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ संयोजन बनाना होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img