देश की खबरें | भूषण के मामले पर पूर्व न्यायाधीशों की चिंताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: सिंघवी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने वकील प्रशांत भूषण को उच्चतम न्यायालय द्वारा अदालत की अवमानना के मामले में दोषी करार दिए जाने के संदर्भ में बृहस्पतिवार को कहा कि कानून सभी पर निष्पक्ष एवं संतुलित ढंग से लागू होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कई पूर्व न्यायाधीशों समेत कई विभिन्न लोगों ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की है और मामले पर सावधानी से विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व न्यायाधीशों की बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े | Trivandrum International Airport: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को निजी कंपनी के हाथों में देने का केरल सरकार का विरोध, सीएम पिनाराई विजयन ने सर्वदलीय बैठक नेताओं की बुलाई बैठक.

जानेमाने वकील सिंघवी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस विषय पर वह अपनी निजी राय जाहिर कर रहे हैं।

इस मामले को बड़ी पीठ के पास भेजे जाने की मांग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कई तकनीकी पहलू हैं जिन पर विचार होना चाहिए और कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़े | Ballia SDM Suspended: बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी ने सड़क पर की लोगों की पिटाई, CM योगी आदित्यनाथ ने किया सस्पेंड, देखें VIDEO.

उच्चतम न्यायालय ने ‘अपमानजनक ट्वीट’ के मामले में भूषण को गत 14 अगस्त को अवमानना का दोषी करार दिया था।

न्यायालय ने आज अधिवक्ता भूषण को न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक ट्वीट के लिये क्षमा याचना से इंकार करने संबंधी अपने बगावती बयान पर पुनर्विचार करने और बिना शर्त माफी मांगने के लिये 24 अगस्त तक का समय दिया और उनका, सजा के मामले पर दूसरी पीठ द्वारा सुनवाई का अनुरोध ठुकराया दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)