Ballia SDM Suspended: बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी ने सड़क पर की लोगों की पिटाई, CM योगी आदित्यनाथ ने किया सस्पेंड, देखें VIDEO
पिटाई करते हुए एसडीएम अशोक चौधरी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में एसडीएम अशोक चौधरी (SDM Ashok Chaudhary) पुलिस के साथ मिलकर सड़क पर उतर गए. जहां पर उनका गुस्सा आम लोगों के साथ बलिया के कारोबारियों पर भी टुटा. इस दौरान एसडीएम अशोक चौधरी ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर लोगों पर जमकर लाठी भांजी. कई लोग तो ऐसे भी थे जो मास्क पहने हुए थे लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आया कि उनकी पिटाई क्यों की गई. या फिर ऐसा भी हो सकता है उन्होंने मास्क ठीक से पहना न हो. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई तो कई लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम अशोक चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से किए गए एक ट्वीट के माध्यम से कहा गया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बेल्थरा रोड, जनपद बलिया के उपजिलाधिकारी श्री अशोक चौधरी द्वारा जनता के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घटना का संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं.

देखें पिटाई का वीडयो:- 

सीएम योगी ने लिया एक्शन:-

इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एसडीएम अशोक चौधरी हाथ में बड़ी लाठी लेकर चल रहे हैं. इस दौरान उनके सामने आना वाला शख्स फिर चाहे वो जो भी उसकी पिटाई कर दे रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके बाद राज्य की सरकार ने शनिवार और रविवार के दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. लेकिन अन्य दिनों में नियमों के पालन के साथ थोड़ी बहुत रियायत भी दी गई है.