नयी दिल्ली, आठ सितंबर वासन बाला की आगामी फिल्म 'जिगरा' का टीजर-ट्रेलर रविवार को जारी कर दिया गया, जिसमें आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई-बहन के रूप में नजर आएंगे।
दो मिनट 29 सेकंड के टीजर को 'जिगरा' के निर्माताओं की टीम ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह हिंदी फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म में आलिया भट्ट ने वेदांग रैना की बहन का किरदार निभाया है।
फिल्म निर्माता वासन बाला ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट में अपने सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर टीजर-ट्रेलर साझा किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)