देश की खबरें | योगी आदित्यनाथ और अखिलेश ने बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

लखनऊ, 15 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

सोशल मीडिया पर नेताओं ने मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए शुभकामनाएं दीं।

आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ''उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।''

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, "सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।''

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को शुभकामनाएं दीं।

पूर्व सांसद मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)