सर्वेक्षण में 305 प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमण के किसी ना किसी लक्षण वाले मिले
जमात

प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''एक व्यवस्था प्रवासी कामगारों के लिए की गयी है । आशा वर्कर उनके घर पर जाकर हालचाल पूछती हैं । सर्वेक्षण के आधार पर डाटा तैयार होता है और फिर उस पर आगे चिकित्सा विभाग कार्रवाई करता है । अब तक आशा वर्कर द्वारा दो लाख 62 हजार 638 प्रवासी कामगारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है और 305 लोग किसी ना किसी लक्षण वाले मिले हैं, जिन्हें सर्दी, खांसी या सांस लेने में दिक्कत थी । उनके सैम्पल लेकर परीक्षण कराया जा रहा है ।''

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 1871 मरीज अलग वार्ड में हैं जबकि 9911 लोग पृथक -वास केन्द्र में हैं । संक्रमित लोगों में से 74 . 6 प्रतिशत पुरूष और 25 . 4 प्रतिशत महिलाएं हैं ।

प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3945 प्रकरण सामने आ चुके हैं जो 75 जिलों से हैं । इनमें से 1773 का इलाज चल रहा हैं ।

उन्होंने बताया कि 2080 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं और राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 92 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है ।

प्रसाद ने बताया कि कल 4878 लोगों का परीक्षण किया गया। कुल 426 पूल जांच हुआ । 2082 नमूने जांचे गये, जिनमें से 35 पूल पाजिटिव आये ।

उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में जो पूल जांच किये जा रहे थे, उनमें पांच सैम्पल शामिल होता था ।अब जांच लैब ने ये निर्णय लिया है कि पहले चरण में पांच से बढाकर दस सैम्पल का पूल होगा । उसके बाद इसे और बढाएंगे । भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद : आईसीएमआर: द्वारा 25 सैम्पल तक पूल करने की अनुमति दे दी गयी है ।

अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)