उत्तर प्रदेश में 'पीडीए' आधार मजबूत करने के लिए युवाओं और छात्रों को साधेगी सपा
Samajwadi Party| Photo- X

लखनऊ, 11 अगस्त : समाजवादी पार्टी (सपा) लोकसभा चुनावों में अपनी 'पीडीए' रणनीति की सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश में अपने कैडर आधार को मजबूत करने के लिए पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों एवं युवाओं को साधेगी. सपा ने युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक महीने तक चलने वाला "पीडीए-छात्र, नौजवान जागृति अभियान" शुरू किया है.

'पीडीए' पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए दिया गया संक्षिप्त नाम है. कहा जाता है कि लोकसभा चुनाव में 'पीडीए' रणनीति की बदौलत सपा को उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीतने में मदद मिली थी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दु:ख

सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने 'पीटीआई-' को बताया, ''इस अभियान में छात्रों और युवाओं को प्रश्नपत्र लीक, फीस वृद्धि, रोजगार, मुफ्त शिक्षा, पुस्तकालय निर्माण, छात्रसंघ बहाली, नये विश्वविद्यालय/कॉलेज की स्थापना, शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और आरक्षण में पारदर्शिता समेत जनहित के विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरुक किया जाएगा.”